केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को दी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बनने के बाद भी सियासी सरगर्मी लगातार बनी हुई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमले जारी हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह दोनों ही सांसद हैं। मंत्रालय ने शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। बता दें कि अब सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षा करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बदा दें कि शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस सीट पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को मात दी है। वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिशिर अधिकारी की भी सुरक्षा बढ़ाई थी। बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती भी गृह मंत्रालय की सुरक्षा से घिरे रहते हैं। मिथुन चक्रवर्ती भी चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीएमसी समर्थकों ने नंदीग्राम के परिणाम आने के बाद भड़क उठे थे। शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम सीट जीतने के बाद हल्दिया में उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई थी। काफिले पर हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्रियों समेत टीएमसी के चार नेताओं को नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद भाजपा और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS