गृह मंत्रालय ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी का FCRA लाइसेंस किया बहाल, टीएमसी नेता ने ट्वीट कर PM मोदी पर साधा निशाना

मदर टेरेसा (Mother Teresa) के मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of Charity) के लिए एफसीआरए लाइसेंस (FCRA License) शनिवार को बहाल कर दिया गया। फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (Foreign Contribution Regulation Act) की वेबसाइट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs) द्वारा इसे रिन्यू करने से इनकार करने के दो हफ्ते बाद लाइसेंस (License) को बहाल कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एफसीआरए (FCRA) के तहत एनजीओ को जारी किए गए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की वैधता अगले साल मार्च तक बढ़ा दी थी। सरकार द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, इस वैधता का लाभ मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे संगठनों को नहीं मिलना था। हालांकि, अब इसकी वैधता फिर से बहाल कर दी गई है।
The FCRA registration for Mother Teresa's Missionaries of Charity is back. (Screenshot👇) The 'adverse inputs' harassed so many and then disappeared in two weeks.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) January 8, 2022
The POWER OF LOVE is stronger than the power of 56 inch. pic.twitter.com/TQmMKRTe7N
एफसीआरए लाइसेंस रद्द (FCRA license cancelled) करने पर सरकार की आलोचना करने वाले कई विपक्षी नेताओं में से एक तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए ट्वीट किया, "प्यार की शक्ति, 56 इंच" से अधिक शक्तिशाली।" उन्होंने ट्वीट में लिखा "मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी का एफसीआरए पंजीकरण बहाल कर दिया गया है।
'प्रतिकूल इनपुट' (Adverse Input) ने कई लोगों को परेशान किया और फिर दो सप्ताह में गायब हो गया। प्यार की शक्ति 56 इंच की शक्ति से अधिक मजबूत है।" "ऑक्सफैम इंडिया ट्रस्ट, जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (ndian Medical Association) और लेप्रोसी मिशन सहित कुल 12,000 से अधिक एनजीओ, एफसीआरए लाइसेंस खो चुके संस्थानों में से हैं।
इनके अलावा, ट्यूबरकुलोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स और इस लंबी सूची में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (India Islamic Cultural center) भी शामिल है।सभी गैर सरकारी संगठनों को 31 दिसंबर, 2021 से पहले एफसीआरए नवीनीकरण के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS