मिग-27 ने भरी आखिरी उड़ान, जानें क्यों कहा जाता है कारगिल युद्ध का हीरो

मिग-27 ने भरी आखिरी उड़ान, जानें क्यों कहा जाता है कारगिल युद्ध का हीरो
X
राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से शुक्रवार को मिग 27 एयरक्राफ्ट विमान ने आखिरी बार उड़ान भरी। मिग 27 के 7 विमान रिटायर हो गए हैं।

राजस्थान के जोधपुर एयरबेस से शुक्रवार को मिग 27 एयरक्राफ्ट विमान ने आखिरी बार उड़ान भरी। मिग 27 के 7 विमान रिटायर हो रहे हैं। इस मौके जवानों में उड़ान भरकर इन विमानों को रिटायर किया।

कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिग 27 फाइटर जेट इस साल दिसंबर में रिटायर होने थे। एक अधिकारी ने रिटायरमेंट से पहले कहा कि इस साल 27 दिसंबर को जोधपुर में होने वाले एक आधिकारिक समारोह के दौरान ये लड़ाकू विमान अपनी आखिरी उड़ान भरेंगे।

सात मिग 27 के स्क्वाड्रन ने अपनी आखिरी उड़ान को जोधपुर एयरबेस भरी। इसके बाद उन्हें सेवा से बाहर कर दिया है। इस स्क्वाड्रन के सभी विमानों का विस्थापन किया जाएगा। इस विमान को बहादूर के नाम से भी एयरफोर्स में बुलाया जाता है।

कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने पर इन एयरक्राफ्ट को युद्ध का हीरो भी कहा जाता है। मिग 27, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे। तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा के बाद रिटायर कर दिया। अन्य सभी प्रकार के मिग जैसे 23 बीएन और मिग-23 एमएफ और शुद्ध मिग 27 पहले ही रिटायर हो चुके हैं।

बता दें कि 1999 के कारगिल युद्ध में भूमिका निभाने पर एक अधिकारी ने बताया कि जब कारगिल युद्ध चल रहा था तो उस वक्त भूगोलीय स्थिति ऐसी थी कि मिग-27 अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर सका था।

लेकिन फिर भी दुश्मन पहाड़ की चोटी पर होते हुए भी भारतीय सैनिक नीचे थे। ऐसे में मिग-27 हीरो बनकर सामने आया और इस विमान से बमों का इस्तेमाल किया गय। ऐसे में भारत को भी नुकसान हो सकता था। लेकिन सीमित हथियारों का ही इस्तेमाल मिग-27 के माध्यम से किया गया और पाकिस्तान पर जीत हासिल करने में मिग 27 ने अपनी भूमिका पूरी निभाई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story