सूरत में प्रवासी मजूदरों ने किया पथराव, हालात पर काबू करने के लिए पुलिस ने दागे गोले

देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के चलते कई राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। हालांकि कई राज्य सरकार अपने फंसे मजदूरों को वापस लाए हैं और कुछ जगहों पर यह सिलसिला अभी जारी है। कुछ मजदूरों का कहना है कि हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है और अभी भी हम अपने परिवार के साथ बेबस पड़े हुए हैं।
इस बीच गुजरात से खबर आई है कि वहां फंसे मजूदरों ने सोमवार को एक बार फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस पर पथराव करने का कारण था लोगों को अपने घर जाने की मांग। मौके पर तैनात पुलिस ने लोगों को काबू में करने के लिए पहले समझाने की कोशिश की।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही लोगों पर आंसू गैस (Tear Gas) के गोले भी दागे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सोमवार को अचानक काफी संख्या में मजदूर घर जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। हमने लोगों को समझाकर वापस लौटने को कहा।
#WATCH Gujarat: A clash erupts between migrant workers & police in Surat. The workers are demanding that they be sent back to their native places. pic.twitter.com/aiMvjHGukY
— ANI (@ANI) May 4, 2020
इस बीच मजदूरों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि मजदूरों का यह पहला हंगामा नहीं है। इससे पहले मजदूर 10 अप्रैल को हंगामा किए थे। मजदूरों का कहना था कि उन्हें भरपूर खाना नहीं मिल रहा है।
ऐसे में सभी लोग वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। हालांकि उस समय पुलिस ने किसी तरह से मजदूरों को समझाकर वापस भेज दिया था। इसके अलावा 28 अप्रैल को मजदूरों ने एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS