सूरत में प्रवासी मजूदरों ने किया पथराव, हालात पर काबू करने के लिए पुलिस ने दागे गोले

सूरत में प्रवासी मजूदरों ने किया पथराव, हालात पर काबू करने के लिए पुलिस ने दागे गोले
X
सूरत में प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) ने एक बार फिर पथराव किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोले दागे।

देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown-3.0) के चलते कई राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। हालांकि कई राज्य सरकार अपने फंसे मजदूरों को वापस लाए हैं और कुछ जगहों पर यह सिलसिला अभी जारी है। कुछ मजदूरों का कहना है कि हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है और अभी भी हम अपने परिवार के साथ बेबस पड़े हुए हैं।

इस बीच गुजरात से खबर आई है कि वहां फंसे मजूदरों ने सोमवार को एक बार फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस पर पथराव करने का कारण था लोगों को अपने घर जाने की मांग। मौके पर तैनात पुलिस ने लोगों को काबू में करने के लिए पहले समझाने की कोशिश की।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही लोगों पर आंसू गैस (Tear Gas) के गोले भी दागे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सोमवार को अचानक काफी संख्या में मजदूर घर जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। हमने लोगों को समझाकर वापस लौटने को कहा।

इस बीच मजदूरों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि मजदूरों का यह पहला हंगामा नहीं है। इससे पहले मजदूर 10 अप्रैल को हंगामा किए थे। मजदूरों का कहना था कि उन्हें भरपूर खाना नहीं मिल रहा है।

ऐसे में सभी लोग वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। हालांकि उस समय पुलिस ने किसी तरह से मजदूरों को समझाकर वापस भेज दिया था। इसके अलावा 28 अप्रैल को मजदूरों ने एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की थी।

Tags

Next Story