महाराष्ट्र में मिलिंद देवरा ने की बगावत की तैयारी!

महाराष्ट्र में मिलिंद देवरा ने की बगावत की तैयारी!
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद पूरे देश में सियासी हलचल मची हुई है। अब मिलिंद देवरा ने भी कांग्रेस से बगावत करने की तैयारी कर ली है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। जिसके बाद देशभर के कांग्रेसी नेताओं के अंदर छिपी रंजिश बाहर आने लगी है। इसी क्रम में अब एक और नाम महाराष्ट्र के नेता मिलिंद देवरा का जुड़ रहा है।

मिलिंद देवरा कर रहे बगावत की तैयारी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद देशभर में हाहकार मच गया। कांग्रेस के नेता खुद अपनी ही पार्टी के खिलाफ आकर बयानबाजी करने लगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नसीहत भी दे डाली। कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी ट्वीट के जरिए कहा कि देशभर में कई अन्य समर्पित कांग्रेसी नेता हैं जो अलगाव और असंतोष महसूस करते हैं। मिलिंद देवरा एक ऐसा नाम है जिसने न जाने कब से कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा निकालने की तैयारी की हुई है। लेकिन उनमें कभी इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो कांग्रेस पार्टी को छोड़ सकें।

ट्विटर पर रहे हैं सक्रिय

मिलिंद देवरा ट्विटर पर हमेंशा सक्रिय रहे हैं। जहां कई बार वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ नजर आए। दिल्ली चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन से उनकी बहस छिड़ गई थी। जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अलग ही तरीके से बधाई देते हुए कहा था कि एक स्वागत योग्य तथ्य शेयर कर रहा हूँ, जिसके बारे में कम जानकारी है।

उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपना राजस्व दोगुना करके 60 हज़ार करोड़ कर लिया है। साथ ही पाँच सालों में राजस्व को सरप्लस में रखा है। सोचने वाली जानकारी ये है कि दिल्ली अब भारत की वैसी सरकारों में शामिल है, जो राजस्व का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करती है।

इस ट्वीट से अजय माकन को मिलिंद देवरा के बगावत का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि भाई, अगर आप कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं तो अधकचरी जानकारियां देने से बेहतर है कि आप पार्टी छोड़ दीजिए।

बगावत के दिए ये संकेत

जो मिलिंद देवरा हमेशा हर छोटी सी छोटी बातों पर भी ट्विटर का रूख करते हैं। वो आज बड़े शांत नजर आए। उन्होंने सावित्री बाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसका मतलब वो ट्विटर पर सक्रिय थे। लेकिन इस वक्त कांग्रेस पार्टी पर इतनी बड़ी आफत आई हुई है, इस पर उन्होंने अपनी कोई राय नहीं रखी।

उन्होंने होली की भी शुभकामनाएं दी। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के निर्णय पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसा लग रहा जैसे कि जिस बगावत की तैयारी में वो शुरू से थे, आज उन्हें वो मौका मिल गया हो। ऐसा लग रहा है कि वो चुपचाप बैठकर इस सियासी हलचल का लुत्फ उठा रहे हों।

जहां एक ओर कांग्रेस के बाकी नेता ट्वीट के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा उठाए गए इस कदम को गलत बताते दिखे। उन्हें गद्दार बताते दिखे। वहीं मिलिंद देवरा के तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है।

लोगों का मानना है कि उन्हें इसी दिन का इंतजार था और वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम को सही मान रहे हैं। इसलिए कोई भी कमेंट करने से बच रहे हैं। उन्हें डर है कि पार्टी के तरफ से फिर कोई नसीहत न मिल जाए। बता दें कि अपने ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी को नीचा दिखाने की कोशिश में उन्हें कांग्रेस पार्टी से कई बार नसीहत मिल चुकी है।

Tags

Next Story