Milk Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें बढ़ी हुई कीमत

Milk Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें बढ़ी हुई कीमत
X
अमूल कंपनी के बाद मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

देश में एक बार फिर दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने शनिवार 15 अक्टूबर को दामों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। पहले अमूल (Amul) ने और फिर शाम होते ही मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दामों (Milk Price Hike) में बढ़ोतरी कर दी। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली-एनसीआर में रविवार 16 अक्टूबर से लागू होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कच्चे दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कीमत में कई गुना बढ़ोतरी के चलते पिछले दो महीने में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कम बारिश और चारे के दाम बढ़ने से स्थिति और खराब हो गई है। इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी का साफ कहना है कि कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से दूध के दाम भी बढ़ रहे हैं।


फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये कर दी गई है। जबकि गाय के दूध की कीमत अब 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि मदर डेयरी ने इस साल तीसरी बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये बढ़ाए थे। वहीं बीते अगस्त में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। यानी कि अभी तक 6 रुपये कंपनी की ओर से बढ़ा दिए गए हैं।

मदर डेयरी से पहले अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध यानी अमूल गोल्ड के एक पैकेट के लिए 61 रुपये की जगह 63 रुपये देने होंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो गई है। इसके अलावा भैंस के दूध के दाम में भी 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल के दूध की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। अमूल की कीमतें गुजरात को छोड़कर पूरे देश में लागू होंगी।

Tags

Next Story