Milk Price Hike: बड़ी खबर, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब बढ़ेंगे दूध के दाम

Milk Price Hike: बड़ी खबर, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बाद अब बढ़ेंगे दूध के दाम
X
देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल और एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों के बाद दूध के दामों में बढ़ोतरी होने वाली है। अभी ऐलान बाकी है।

देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल और एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब खबर है कि दूध के दाम भी आसमान छूने को तैयार हैं। अब दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। दूध भी 100 रुपये लीटर हो जाएगा। अभी सरकार की तरफ से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

खबर है कि कृषि कानूनों के विरोध के चलते हरियाणा में कई खाप पंचायतों ने फैसला लिया है। वो दूध नहीं बेचेंगे ऐसे में आने वाले दिनों में दूध के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। हिसार की खाप पंचायतों ने आग्रह किया था कि जब नए कृषि कानून और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने के लिए कहा था। जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

अगर सरकारी सहकारी समिति इस पर फैसला लेती है तो दूध के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी। लेकिन अगर इनके दूध के दाम बढ़ते हैं तो मदर डेयरी और अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। 14 दिसंबर 2019 को मदर डेयरी ने 3 रुपये तक कीमतें बढ़ाई।

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

जानकारी के लिए बता दें कि एक मार्च को देश में एक बार फिर एलपीजी रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। 25 रुपये की एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है। नई कीमतें एक मार्च 2021 से शुरू हो गई हैं।

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी

देश में पेट्रोल डीजल के दामों में आज सोमवार को बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन लागातार हो रही बढ़ोतरी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये हो गया है और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर शहर में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है।

Tags

Next Story