Jammu Kashmir: राजौरी के कलाल सेक्टर में माइन ब्लास्ट, दो जवान शहीद

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले (Rajori District) के कलाल सेक्टर में माइन ब्लास्ट (mine blast) होने से जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में तीन जवानों के घायल (three soldiers injured) होने की सूचना है। जिनमें से उपचार के दौरान दो जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि सेना की तरफ से नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक घायलों को उपचार के लिए कमान अस्पताल ऊधमपुर भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वहां पर सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाशी 20वें दिन भी जारी रही। सुरक्षाबलों ने पूरे भाटादूडिय़ां जंगल तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सेना का कहना है कि एक हफ्ते तक अभी और ऑपरेशन चल सकता है। आतंकियों की तलाश में हर एक रणनीति अपनाई जा रही है। जल्द ही आतंकवादियों को ठूंठ निकाला जाएगा।
आतंकियों की तलाश में तीन हजार से अधिक सैन्य जवान और पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगा हुआ है। इससे पहले भी 11 और 14 अक्तूबर को घात लगाकर आतंकी दो हमले कर चुके हैं जिसमें दो जेसीओ समेत 11 जवान शहीद हो चुके हैं। कई बार आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है। जबकि आतंकियों की तलाश में मौके पर ले जाए गए एक पाकिस्तानी आतंकी की मौत हो चुकी है। घने जंगल और दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकियों से मुठभेड़ अंजाम तक नहीं पहुंच पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS