जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बस पलटी, 2 की मौत और 12 घायल, जानें हादसे की वजह

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जिले के केवल बुद्धल मोड़ पर एक मिनी बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में 14 घायलों को भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, अन्य 12 घायलों में दो लोग और गंभीर बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल राजौरी में रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मिनी बस हादसे का शिकार हो गई है। ये हादसा राजौरी के केवल बुद्धल मोड़ में हुआ है। वहीं, इस हादसे में मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है सुबह से समय मिनी बस बुद्धल से कोटरंक की ओर जा रही थी। इसी दौरान बुद्धल में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों का कहना है कि मिनी बस और एक अन्य बस के बीच आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी, जिसके चलते बुद्धल के पास मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 12 लोग घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS