लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों को दी गालियां, केंद्र ने किया दिल्ली तलब

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों को दी गालियां, केंद्र ने किया दिल्ली तलब
X
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच में जुटी एसआईटी (SIT) को लेकर एक पत्रकार ने अजय मिश्रा टेनी से सवाल किया, तो मंत्री जी ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में हुई हिंसा की जांच में जुटी एसआईटी (SIT) को लेकर एक पत्रकार ने अजय मिश्रा टेनी से सवाल किया, तो मंत्री जी ने उनसे अपशब्द कहे। इस मामले की जानकारी मिलते ही अजय मिश्रा को दिल्ली तलब किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक न्यूज रिपोर्टर पर भड़के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि बेवकूफी के सवाल मत करो, दिमाग खराब है क्या बे…" लखीमपुर खीरी हिंसा में एसआईटी की रिपोर्ट पर सवाल किया गया था। टेनी से लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों से संबंधित सवाल पूछा था। इससे नाराज होकर उन्होंने पत्रकार को धक्का भी दे दिया। खबर है कि अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब किया गया है।

हिंसा मामले में तीन महीने बाद एसआईटी टीम ने इस मामले में बताया कि ये एक सोची समझी साजिश थी, अभी हत्या के मामलों की जांच हो रही है। जांच टीम ने मामले में नई धाराओं को बढ़ाते हुए मामले को दुर्घटना का नहीं बल्कि जानबूझकर की गई हत्या बताया। गहन जांच से स्पष्ट होता है कि कार लापरवाही से चलाई गई थी। भीड़ को कुचलने, हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ अंगों के विच्छेदन का एक स्पष्ट मामला है।

एसआईटी के इस खुलासे के बाद से राजनीति तेज हो गई है। कई विपक्षी नेताओं का कहना है कि अब इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सीधे तौर पर हत्या की गई है। जांच में एसआईटी की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उन्होंने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की है। राहुल गांधी ने भी अजय मिश्रा के इस्तीफे की संसद में मांग की।

Tags

Next Story