Article 370: विदेश मंत्रालय ने दिया पाकिस्तान को जवाब, कश्मीर को बताया आंतरिक मामला

Article 370: विदेश मंत्रालय ने दिया पाकिस्तान को जवाब, कश्मीर को बताया आंतरिक मामला
X
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया है।

एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने रिपोर्ट देखी है कि पाकिस्तान भारत के साथ द्वपक्षीय संबंध के मामले में एक तरफा कार्रवाई करने के बार में निर्णय ले चुका है। इसके अंदर हमारे राजनयिक संबंध भी शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि अनुच्छेत 370 को लेकर जो किया गया वो भारक का आंतरिक मामला है। भारत का संविधान एक संप्रभुत्व है और रहेगा। आगे कहा कि भारत ने यह निर्णय बीते दिन पाकिस्तान के निर्णय के बाद लिया है।

इतना ही नहीं भारत पाकिस्तान के बेहतर संबंधों को लेकर भी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आग्रह करेंगे कि फैसलों की समीक्षा की जाए कि राजनयिक संचार सामान्य हों।

बता दें कि बीते दिन राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र में अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लिए भारत के कदम को हल करने का संकल्प लिया।

पाकिस्तान ने कहा कि 14 अगस्त को कश्मीरियों के साथ एकजुटता में इस स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा और 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाएगा। वहीं इमरान खान ने कहा कि घाटी में मानवाधिकारों के उल्लंघन को पूरी दुनिया को दिखाने के लिए सभी राजनयिक चैनलों को सक्रिय करना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story