बैंकों ने ECLGS के तहत 10,361 करोड़ से ज्यादा के ऋण को मंजूरी दी: वित्त मंत्रालय

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) ने बुधवार को जानकारी दी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पहले ही 100 प्रतिशत आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Emergency Credit Line Guarantee Scheme) के तहत 10,361.75 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है। इसमें से 3,892.78 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।
Public sector banks have already sanctioned loans worth Rs 10,361.75 crore under the 100% Emergency Credit Line Guarantee Scheme. Out of this, Rs 3,892.78 crore has already been disbursed: Ministry of Finance. pic.twitter.com/lNeK4PtvKO
— ANI (@ANI) June 3, 2020
आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को (ईसीएलजीएस) कोविड-19 और परिणामस्वरूप लॉकडाउन की वजह से अभूतपूर्व स्थिति के लिए एक विशिष्ट प्रतिक्रिया के रूप में तैयार किया गया है, जिसने एमएसई क्षेत्र में विनिर्माण और अन्य गतिविधियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS