स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की ताजा रिपोर्ट, देश में पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी, 1,68,000 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की ताजा रिपोर्ट, देश में पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी, 1,68,000 एक्टिव केस
X
देश में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे मामलों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी की है।

देश में एक बार फिर लगातार बढ़ रहे मामलों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी की है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1 लाख 68 हजार पहुंच गई है। केरल और महाराष्ट्र में मामलों की संख्या बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में आज मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 हो चुकी है। अभी तक हम 21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं।

आगे जानकारी दी कि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी पहुंच गया है। जबकि देश में मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों के 75 फीसदी केस हैं। साथ ही बंगाल और कर्नाटक मामले पर बयान दिया है। बंगाल में लगभग साल भर में कोरोना से 1 भी जान नहीं गई।

वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के एक विधायक द्वारा डॉक्टर को घर पर बुलाकर कोविड वैक्सीन लेने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रोटोकॉल में इसकी अनुमति नहीं है। हमें इस बारे में जानकारी मिली है। हमने मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान को लेकर कहा कि आप आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करके टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद आप नियुक्ति का समय निर्धारित कर सकते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि आप अपनी योजनाओं के अनुसार, टीकाकरण के लिए अपने आरक्षण को बदल और पुनर्निर्धारित भी कर सकते हैं। यदि आप शहर में नहीं हैं और किसी अन्य स्थान पर आप टीकाकरण कराना चाहते हैं, तो वहां भी पंजीकरण करा सकते हैं।

Tags

Next Story