स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण बोले- विश्व के 108 देशों में 1 लाख 51 हजार से ज्यादा ऑमिक्रोन के केस, भारत के बारे में कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण बोले- विश्व के 108 देशों में 1 लाख 51 हजार से ज्यादा ऑमिक्रोन के केस, भारत के बारे में कही ये बात
X
यूरोप, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में लगातार कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एशिया में कोविड मामले अभी भी लगातार घट रहे हैं। भारत में पिछले 2 सप्ताह से प्रतिदिन नए मामले लगभग 7000 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने शुक्रवार को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर बयान दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Ministry of Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कहा कि विश्व में वर्तमान में चौथी बार कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोविड (Covid) मामले फिर से पीक (एक दिन में सबसे ज्यादा मामले) छू रहे हैं। 23 दिसंबर को पूरे विश्व में एक दिन में 9,64,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

यूरोप, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में लगातार कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एशिया में कोविड मामले अभी भी लगातार घट रहे हैं। भारत में पिछले 2 सप्ताह से प्रतिदिन नए मामले लगभग 7000 हैं। भारत में भी कोविड मामले लगातार घट रहे हैं। विटी रेट 6% से ज्यादा है। भारत में केस पॉजिटिविटी 5.3% है। पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पॉजिटिविटी 0.6% है। देश में 20 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी रेट 5-10% है। इनमें से 9 केरल में और 8 मिजोरम में हैं। 2 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है, ये 2 जिले मिजोरम में हैं। अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है और हमने भी अपने देश में देखा है कि जो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल हमने कोविड और डेल्टा के लिए अपनाए थे वो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल ऑमिक्रोन पर भी प्रभावी होंगे। इस समय देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 358 ऑमिक्रोन मामले दर्ज़ किए गए हैं। इनमें से 114 मामले ठीक हो चुके हैं।

183 ऑमिक्रोन मामलों का विश्लेषण किया गया है जिसमें से 121 ने विदेश की यात्रा की थी। 44 विदेश नहीं गए थे परन्तु ज्यादातर के कॉन्टैक्ट ने विदेश यात्रा की थी। 183 में से 87 लोगों ने कोविड की दोनों डोज़ ली थी। 3 लोगों ने तीन डोज़ लगवाई हुई थी। देश की 89% वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ मिल गई है। 61% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल गई हैं।

हम नीति बनाने के लिए वैज्ञानिक डेटा की समीक्षा कर रहे

वहीं आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि हाल ही में पहचाने गए समूहों समेत भारत में प्रमुख प्रभावी डेल्टा है। इसलिए, हमें कोविड के उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण को बढ़ाने की समान रणनीति के साथ जारी रखने की आवश्यकता है। आईसीएमआर और डीबीटी मिलकर वायरस को कल्चर करने का काम कर रहे हैं। हम कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ टीकों की प्रभावकारिता का परीक्षण कर रहे हैं। विचार-विमर्श चल रहा है, हम नीति बनाने के लिए वैज्ञानिक डेटा की समीक्षा कर रहे हैं।

Tags

Next Story