बड़ी खबर: महिला सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार सख्त, सभी राज्यों को जारी किए नए दिशा निर्देश, अब पुलिस पर भी होगी सख्त कार्रवाई

बड़ी खबर: महिला सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार सख्त, सभी राज्यों को जारी किए नए दिशा निर्देश, अब पुलिस पर भी होगी सख्त कार्रवाई
X
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर मोदी सरकार सख्त नजर आ रही है। अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को महिला सुरक्षा को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर मोदी सरकार सख्त नजर आ रही है। अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को महिला सुरक्षा को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध यदि थाने के अधिकार क्षेत्र से बाहर हो, तो ऐसे में पुलिस एक शून्य एफआईआर दर्ज करें। आगे निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करना, न्याय दिलाने के लिहाज उचित नहीं होगा।

साथ ही थाने का स्टाफ या अधिकारी महिला अपराध में एफआईआर दर्ज नहीं करता है, तो ऐसे में उस अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही नए दिशा निर्देश के मुताबिक, अब रेप और गैंगरेप के मामले में पूरी जांच एफआईआर लिखने के 2 महीने के अंदर होनी चाहिए। साथ ही जो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, उसकी जांच रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 24 घंटे के अंदर मेडिकल जांच करवानी जरूरी होगी।

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद से ही देश में लगातार कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें महिलाओं के साथ अपराध को लेकर देशभर में गुस्सा नजर आ रहा है। सरकार से लेकर पुलिस तक पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं।

Tags

Next Story