गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, शराब की दुकान को लेकर बड़ा फैसला

गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, शराब की दुकान को लेकर बड़ा फैसला
X
गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के बीच दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए। जिसके बाद लोगों के बीच एक सवाल उठा कि क्या शराब की दुकानें भी खुलेंगे। इस पर शनिवार को गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर अपना आदेश दिया। गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा ग्रामीण और शहरी इलाकों में कहीं भी कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। मंत्रालय ने नए आदेश में कहा है कि देश भर में दुकानें खोली जा सकेंगे। लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्त होंगे। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने यह भी कहा कि कंटेनमेंट जोन और हॉट स्पॉट घोषित किए गए इलाकों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। वहां पर पूरी तरह से पाबंदी लगी रहेगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुएं सप्लाई करने की इजाजत होगी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का ऐलान, राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते पर रोक

सरकार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें खुलेगी। तो वहीं शहरों में ज्यादा भीड़ वाले जगहों को पूरी तरह से बंद किया गया। जिसमें लाजपत नगर, कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाली मार्केट है। उन्हें पूरी तरह से बंद रहेंगी। सिर्फ इलाकों के अंदर दुकानें खुलने के आदेश दिए गए हैं।

बीते शुक्रवार को गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया की अभी दिल्ली में इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा देश में दूसरा लॉक डाउन चल रहा है। पहला लॉक डाउन 21 दिनों का था। उसके बाद फिर से लॉक डाउन 19 दिनों का लगाया गया है।

Tags

Next Story