Earthquake In Delhi: छोटी दिवाली पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में छोटी दिवाली पर भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई है। भूकंप दोपहर 3:36 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र उत्तरी जिले में पृथ्वी की सतह से 10 किमी नीचे था। हालांकि, अभी तक इसमें किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
इससे पहले भी महसूस किए गए झटके
पिछले हफ्ते, नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था और पूरे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के कुछ दिनों बाद ये झटके महसूस किए गए, जिसमें 2015 के बाद से आए सबसे भीषण भूकंप में 153 लोगों की मौत हो गई और 160 लोग घायल हो गए। इससे पहले 3 नवंबर को आए भूकंप का केंद्र नेपाल में दस किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके से इमारतें हिलीं तो दिल्ली-एनसीआर में नागरिक अपने घरों से बाहर निकल आए। 7 नवंबर को पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में 4 से अधिक तीव्रता के तीन भूकंप आए, जिसमें 16 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि रुकुम पश्चिम में दस लोग घायल हो गए और जजरकोट में छह अन्य घायल हो गए।
विशेषज्ञों ने जारी दिल्ली को लेकर कही ये बात
विशेषज्ञों की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में बड़े भूकंप की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है। घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र, पुराने बुनियादी ढांचे और दिल्ली के कुछ हिस्सों में अपर्याप्त भवन मानकों को देखते हुए, ऐसी घटना के परिणाम गंभीर हो सकते हैं। दिल्ली का घना और तेजी से बढ़ता शहरी परिवेश आपदा तैयारियों के लिए एक जटिल चुनौती पेश करता है। बड़े भूकंप की स्थिति में, शहर का बुनियादी ढांचा, आवास और परिवहन नेटवर्क गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS