एक छोटी सी गलती और मिली 10 साल की सजा, अब हुई घर वापसी, जानें पूरा मामला

एक छोटी सी गलती और मिली 10 साल की सजा, अब हुई घर वापसी, जानें पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पुनवासी लाल मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। वह लगभग 10 साल पहले वो राजस्थान बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान की तरफ चले गए थे।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले पुनवासी लाल को एक गलती की सजा दस साल मिली है। जिसके बाद उनकी वतन वापसी हो गई है। पुनवासी लाल राजस्थान बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान की ओर चले गए थे। 10 साल जेल में बिताने के बाद मंगलवार को पुनवासी लाल अपनी घर की दहलीज पर पहुंचे। उनकी घर वापसी पर परिवार में खुशी का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पुनवासी लाल मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। वह लगभग 10 साल पहले वो राजस्थान बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान की तरफ चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने पुनवासी लाल को गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तान ने पुनवासी लाल को 10 साल तक लाहौर जेल में रखा था। उन पर अनाधिकृत रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने का आरोप था।

मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुनवासी लाल सभी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद अपने घर लौट आए हैं। पुनवासी का स्वागत पत्नी, बहन और डीएम अविनाश कुमार सिंह और एसपी अजय कुमार सिंह ने किया। पुनवासी को पाकिस्तान से वापस भारत लाने की कोशिश 5 साल पहले शुरू हुई थी।

बताया जा रहा है कि पुनवासी की बहन किरन ने उनकी पहचान तस्वीर से की थी और बताया था वह 10 साल से लापता हैं। पुनवासी लाल के घर का पता लगने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी वापसी की कोशिश शुरू कर दी थी। पाकिस्तानी सेना ने 17 नवंबर, 2020 को पुनवासी लाल को अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंप दिया था। पुनवासी लाल मिर्जापुर के कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन के भारूहाना गांव के रहने वाले हैं। घर वापसी से उनके घर पर जश्न का माहौल है।

Tags

Next Story