ठाणे में एटीएम से 26 लाख की चोरी, पुलिस के जाल में फंसे आरोपी, राजस्थान से 6 लोग गिरफ्तार

ठाणे में एटीएम से 26 लाख की चोरी, पुलिस के जाल में फंसे आरोपी, राजस्थान से 6 लोग गिरफ्तार
X
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन से 26 लाख रुपये चोरी कर लिए। पैसे चुराकर बदमाश पुलिस के डर से राजस्थान फरार हो गए, लेकिन...

महाराष्ट्र में बदमाशों का आतंक काफी बढ़ गया है। बदमाशों ने इसका एक नमूना पेश करते हुए एटीएम से चोरी कर ली। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक एटीएम मशीन से 26 लाख रुपये की चोरी कर ली। बदमाशों ने 10 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। भिवंडी पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों ने बीते 10 दिसंबर को भिवंडी के पूर्णा में इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 26,04,500 रुपये लूट लिए थे। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच छानबीन की। इस दौरान पुलिस को एटीएम तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कटर का स्टीकर मिला। इसके बाद अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो घटना का पता चला।

बता दें कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर आमतौर पर औषधीय प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने पता लगाया तो पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर मुंब्रा में एक गैर सरकारी संगठन से लिया गया था, जो जरूरतमंद रोगियों को सेवाएं दिया करता था। पुलिस ने सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाया तो पता चला कि आरोपी अपने साथियों के साथ राजस्थान भाग गया है। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Next Story