Mission 2024: विपक्ष की तैयारी के बीच अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुई बीजेपी की बैठक, 144 लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले विपक्षी दलों की व्यस्त बातचीत से चिंतित भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को 2019 के चुनाव में हारी या फिर बहुत ही कम अंतर से गवाईं 144 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति शुरू कर दी है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Union Home Minister Amit Shah and BJP President JP Nadda) मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में मंगलवार को महत्वपूर्ण विचार मंथन सत्र का नेतृत्व किया। इस दौरान पार्टी के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने 144 लोकसभा सीटों की संभावना को बढ़ाने का काम किया है।
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 543 लोकसभा सीटों में से 303 सीटों पर बहुमत हासिल किया था। शाह और नड्डा के साथ भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी समेत 25 केंद्रीय मंत्री बैठक में शामिल हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में 144 लोकसभा सीटों की सूची में वो संसदीय क्षेत्र शामिल हैं, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा या फिर दूसरे तीसरे नंबर पर जगह मिली। कई सीटों पर बीजेपी बहुत ही कम अंतर से हारी। ऐसी सीटों को फिर से जीत हासिल करने के लिए आगामी रणनीति पर तैयारी की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS