Mission 2024: कांग्रेस के बिना शरद पवार की अध्यक्षता में कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, प्रशांत किशोर ने फिर की मुलाकात

राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने बड़ी चाल चली है। मंगलवार को दिल्ली में शरद पवार के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कांग्रेस को छोड़ सभी विपक्षी दल शामिल होंगे। इस बैठक में शरद पवार और यशवंत सिन्हा के अलावा कई नेता भी शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने शरद पवार से दूसरी बार मुलाकात की और मिशन 2024 के पीछे रणनीतिकार का हाथ बताया जा रहा है। जिसके चलते मंगरवार को विपक्षी दलों की अहम बैठक होगी। यह बैठक शाम 4 बजे होगी। वहीं इससे पहले साल 2018 में यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रमंच का गठन किया था। सिन्हा अब टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी शरद पवार ने दिल्ली में आज एक बंद कमरे में अहम बैठक की। जिससे 2024 के लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लेने के लिए तीसरे मोर्चे को तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक रणनीतिकार से मुलाकात के बाद पवार ने कल शाम चार बजे विपक्ष की बैठक बुलाई है। बैठक का न्योता 15 राजनीतिक दलों को दिया गया है।
टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा द्वारा शुरू किए गए राजनीतिक एक्शन ग्रुप राष्ट्र मंच की बैठक शरद पवार के आवास पर होगी। सूत्रों ने कहा कि एनसीपी के मजीद मेनन, समाजवादी पार्टी के घनश्याम तिवारी और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे। दिलचस्प बात यह है कि इतने हफ्तों में यह इस तरह की दूसरी बैठक थी। पहली मुलाकात 12 जून को मुंबई में पवार और किशोर के बीच हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS