मिजोरम में बदल गई मतगणना की तारीख, अब 4 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती, जानें क्या है वजह

Mizoram Election Result Date Changed: देश के पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मिजोरम से विधानसभा चुनाव मतगणना की तारीख को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल आज यानी शुक्रवार को राज्य में मतगणना की तारीख बदल दी गई है। मिजोरम में अब 3 दिसंबर की बजाए 4 दिसंबर को मतगणना होगी। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रदेश के लोगों ने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदल दी जाए।
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
आयोग ने कहा इन अभ्यावेदनों (Representations) पर विचार करने के बाद मिजोरम विधानसभा के मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर से बदल कर 4 दिसंबर करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ घोषित नहीं होंगे। बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर को एकल चरण में मतदान हुआ और 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
Election Commission of India revises the date of counting for the General Election to the Legislative Assembly of Mizoram from 3rd December, 2023 (Sunday) to 4th December, 2023 (Monday).
— ANI (@ANI) December 1, 2023
EC says, "The Commission has received several representations from various quarters… pic.twitter.com/DIrR1rXJeQ
जानें क्यों बदली गई तारीख
बता दें कि मिजोरम में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग रहते हैं। रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है। 3 दिसंबर को रविवार होने के कारण मिजोरम के लोगों के लोग तारीख बदलने की मांग कर रहे थे। इसके विरोध में एनजीओसीसी, सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA) और मिजो जिरलाई पॉल (MZP) जैसे संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।
कब हुई थी वोटिंग
इन लोगों ने आज यानी शुक्रवार को राजभवन के पास एक रैली की। जिसमें एनजीओसीसी के चेयरमैन लालह्मछुआना ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि राजनीतिक दलों, चर्चों और एनजीओ ने चुनाव आयोग से कई बार काउंटिंग की तारीख बदलने की अपील के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। हालांकि मिजोरम के लोगों की बात को चुनाव आयोग ने अब मान लिया है और मतगणना की तारीख को बदल दिया है। बता दें कि राज्य की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 3 दिसंबर को नतीजे आने वाले थे। जो अब 4 दिसंबर को आएंगे।
ये भी पढ़ें:- Exit Poll 2023: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, मिजोरम में फिर MNF का कब्जा, पढ़िये कहां किसकी बन रही सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS