MLC Election: बीजेपी ने महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

MLC Election: बीजेपी ने महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के एमएलसी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
X
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य समेत अपने 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP- बीजेपी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), महाराष्ट्र और बिहार (Maharashtra And Bihar) में होने वाले आगामी विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने बिहार (Bihar) से दरभंगा के हरि साहनी (Hari Sahni) और जहानाबाद के अनिल शर्मा (Anil Sharma) को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य समेत अपने 9 को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महाराष्ट्र से 5 और बिहार से दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कुल मिलकर तीनों राज्यों में बीजेपी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट...

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित उन सभी मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है जो कि अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव के अलावा चौधरी भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र कश्यप, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी, जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 एमएलसी सीटो के लिए 20 जून 2022 को चुनाव होंगे। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Tags

Next Story