MLC Election Results 2023: महाराष्ट्र में BJP को झटका, गडकरी-फडणवीस के घर में हुई हार, यूपी में 4 सीटों पर मिली जीत

MLC Election Result 2023: यूपी और महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और यूपी में पांच सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव हुए, उसके नतीजे जारी किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चार सीटों पर इसके नतीजे आ चुके हैं, तो वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लगा है। महाराष्ट्र में विपक्ष के एमवीए ने दो और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है। यह विधान परिषद चुनाव नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुआ, जिसमें महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार सुधाकर आदबले की जीत हुई है।
बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है। यहां से बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है। इसके साथ ही यूपी की कानपुर-उन्नाव सीट से अरुण पाठक, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में एमएलसी की पांच सीटों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा, जिसके चलते ही इन सीटों पर चुनाव हुआ है। इन सीटों पर 60 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
वहीं, बात करें महाराष्ट्र कि तो यहां बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है। इसके साथ ही नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यजीत तांबे ने जीत दर्ज की है। उन्होंने एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हराया।
इसके अलावा नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी ने करारी शिकस्त दी है। यहां एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने बीजेपी के नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी है।
औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार विक्रम काले ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी लिंगाडे बीजेपी प्रत्याशी रंजीत पाटिल से आगे चल रहे हैं। बता दें कि नागपुर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का न केवल गृह जिला है बल्कि यहां बीजेपी के वैचारिक संगठन आरएसएस का मुख्यालय भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS