राज ठाकरे ने कर दिया ऐलान, समर्थकों से बोले- 'कल जहां लाउडस्पीकर से अजान हो, वहां हनुमान चालीसा बजाएं'

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउस्पीकर विवाद पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि जहां पर लाउडस्पीकर (loudspeakers) से अजान पढ़ी जाए, वहां पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ बजाया जाए। इससे पहले राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल यानी 4 मई 2022 को यदि आप लाउडस्पीकरों को अज़ान बजाते हुए सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की बाधा का एहसास होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, न कि धार्मिक मुद्दा है। हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं। हम कोई दंगा नहीं चाहते हैं। लेकिन अगर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे।
लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए राज ठाकरे ने कहा है कि धर्म के नाम पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल से बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, छात्र आदि निश्चित रूप से परेशान हैं और इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट निर्णय लिया। इस आदेश के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार शाम को राज ठाकरे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। फिलहाल राज ठाकरे अपने शिवाजी पार्क स्थित घर में हैं। जहां पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। बीजेपी के समर्थन वाले राज ने मस्जिदों और फिर अन्य पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की समय सीमा 4 मई निर्धारित की है और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है तो वे हनुमान चालीसा बजाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS