इन तीन कंपनियों ने बढ़ाए प्रीपेड प्लान के दाम, कांग्रेस ने कहा कंपनियां लोगों से पैसा लूट रही

इन तीन कंपनियों ने बढ़ाए प्रीपेड प्लान के दाम, कांग्रेस ने कहा कंपनियां लोगों से पैसा लूट रही
X
तीन बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी आईडिया, वोडाफोन और एयरटेल 42 फीसदी तक बढ़ोतरी करने जा रही हैं, जो 3 दिसंबर से मंहगी हो जाएगी।

देश में एक बार फिर मोबाइल कॉल की दरे महंगी होने जा रही हैं। देश की तीन बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी आईडिया, वोडाफोन और एयरटेल 42 फीसदी तक बढ़ोतरी करने जा रही हैं, जो 3 दिसंबर से मंहगी हो जाएगी।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले प्री-पेड पैकेज पर दरों में 42 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है तो वहीं रिलायंस जियो ने कहा कि यह ऑल-इन-वन या एआईओ योजनाओं की शुरुआत हो रही है। पिछली योजनाओं की तुलना में ये बढ़ोती अधिक है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि मोबाइल डेटा और कॉल महंगे किए जाने में सरकार की सहमति है। सेलफोन कंपनियां लोगों को लूट रही हैं। केंद्र सरकरा जानबूझकर बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी सार्वजनिक कंपनियों को 4 जी सेवाओं से अपग्रेड करने से वंचित कर रही है। टैरिफ में बढ़ोतरी से कंपनियों को 36 हजार करोड़ रुपये का लाभ होगा। जो मोबाइल यूजर की जेब से निकाला जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story