मोदी कैबिनेट का दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 78 दिन का मिलेगा बोनस, ई सिगरेट पर बड़ा एक्शन

मोदी कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर बुधवार को अपनी मुहर लगा दी है। मोदी कैबिनेट ने 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों को सरकार रिकॉर्ड बोनस देने जा रही है।
Union Minister Prakash Javadekar: For 11 lakh railway employees, this govt has consistently for last 6 years, being giving record bonus, equivalent to the wage of 78 days. This year also, 11,52,000 employees will get 78 days wage as bonus. This is the reward for productivity. pic.twitter.com/XnDpz2uHfc
— ANI (@ANI) September 18, 2019
केंद्र सरकार ने दिया तोहफा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस बार 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर रिकॉर्ड बोनस देने जा रही है। सरकार पिछले 6 सालों से लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस साल 11,52,000 कर्मचारियों को बोनस के रूप में 78 दिनों की सैलरी मिलेगी। यह ईनाम उनकी मेहनत का है।
ई सिगरेट पर बैन के लिए अध्यादेश
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने ई सिगरेट पर बैन के लिए अध्यादेश लाने जा रही है। ई सिगरेट पर बैन को मंजूरी कैबिनेट की तरफ से मिल गई है।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: The Union Cabinet has given approval to ban e-cigarettes. It means the production, manufacturing, import/export, transport, sale, distribution, storage and advertising related to e-cigarettes are banned. pic.twitter.com/qayCrQHPZp
— ANI (@ANI) September 18, 2019
उन्होने बातचीत के दौरान कहा कि इसका मतलब साफ है कि ई-सिगरेट से संबंधित उत्पादन, विनिर्माण, आयात/निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
ई सिगरेट पर बैन से होगा ये फायदा
मीडिया से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि ई सिगरेट पर बैन के फैसले से लोगों में नशे की लत से दूर करना है। इसमें ज्यादातर युवा बच्चे हैं जो ई सिगरेट पीने के आदि हो चुके हैं। ई सिगरेट में एक तरह से नशा होता है। जिसके अंदर निकोटीन के पदार्थ को शामिल किया जाता है और सिगरेट गर्म होने पर इसे पीने से नशा होता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS