मोदी कैबिनेट: बैंकिंग सेक्टर को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, मुद्रा शिशु लोन पर ब्याज में मिलेगी छूट

मोदी कैबिनेट: बैंकिंग सेक्टर को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, मुद्रा शिशु लोन पर ब्याज में मिलेगी छूट
X
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई।

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। जिसमें कहा गया कि रिजर्व बैंक के दायरे में सभी को ऑपरेटिव बैंक आएंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी कैबिनेट के दौरान सरकार ने तैयार फैसले पर मुहर लगाई है। जिसमें बैंकिंग सेक्टर को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट में 1540 कॉपरेटिव बैंक को और मल्टी स्टेट बैंक को रिजर्व बैंक के दायरे में लाने के लिए अध्यादेश पर मुहर लगा दी है।।

वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को 2 फ़ीसदी की ब्याज में छूट दी है। यानी कि देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

Tags

Next Story