Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, दूसरी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को भी मिली मंजूरी

Modi Cabinet: बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जानकारी मिल रही है कि आज सरकार ने दूसरी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में मोबाइल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की भी बात कही गई है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रोडक्शन से जुड़े 10 प्रमुख क्षेत्रों में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन राशि यानी PLI देगी। इसमें करीब 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि देश में लोकल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार क्षेत्र में भी काफी बढ़ोत्तरी होगी।
इन सेक्टर की कंपनियों को मिलेगी इंसेंटिव
1. एडवांस केमिस्ट्री सेल बैट्री (Advance Chemistry Cell Battery) के लिए 18,100 करोड़ रुपये
2. इलेक्ट्रोनिक/टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स (Electronic/Technology Products) के लिए 5000 करोड़ रुपये
3. ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर (Automobiles/Auto Components) के लिए 57 हजार करोड़ रुपये
4. फार्मा सेक्टर के लिए 15000 करोड़ रुपये
5. टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए 12,195 करोड़ रुपये
6. टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स (MMF, Technical Textiles) के लिए 10683 करोड़ रुपये
7. फूड प्रोडक्ट सेक्टर के लिए 10,900 करोड़ रुपये
8. हाई एफेसेंसी सोलर पीवी मॉडयुल्स के लिए 4500 करोड़ रुपये
9. व्हाइट गुड्स एसी एंड एलईडी के लिए 6238 करोड़ रुपये का ऐलान.
10. स्पेशियलिटी स्टील सेक्टर के लिए 6322 करोड़ रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS