Cabinet Decision: मोदी सरकार ने फ्री राशन और DA बढ़ाया, रेलवे पुनर्विकास को दी मंजूरी, यहां पढ़ें क्या बोले अनुराग ठाकुर

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता (PM Narendra Modi's presidency) में बुधवार को कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय कैबिनेट ने कई अहम फैसलों को मंजूरी दी। कर्मचारियों के दिवाली बोनस और सरकारी कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने से लेकर फ्री राशन (Free Ration) को भी बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री ठाकुरे ने सरकार की तरफ से गरीबों को राहत देने को लेकर लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने अगले 3 महीनों के लिए PMGKAY यानी मुफ्त राशन योजना का विस्तार किया है। क्योंकि अभी तक कोरोना के समय सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए फ्री राशन कर दिया था। जिसके बाद ही इस योजना को हर 3 महीने या 6 महीने में बढ़ाया। अब दिसंबर 2022 तक फ्री राशन मिलता रहेगा। देश के 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
Tender for the re-development of NDLS, CSMT & Ahmedabad railway stations will be issued in the next 10 days. The total cost of the re-development of 199 stations including these 3 major stations is Rs 60,000 crores: Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/mSIb1NAaii
— ANI (@ANI) September 28, 2022
वहीं कैबिनेट के द्वारा 3 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को भी मंजूरी दे दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और सीएसएमटी मुंबई को लगभग 2 साल की अवधि के दौरान पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों के पुनर्विकास में मॉड्यूलर तकनीक इस्तेमाल होगी। एनडीएलएस, सीएसएमटी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए निविदा अगले 10 दिनों में जारी की जाएगी। इन 3 प्रमुख स्टेशनों सहित 199 स्टेशनों के पुनर्विकास की कुल लागत 60,000 करोड़ रुपये है।
वहीं तीसरा फैसला केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी कर दिया गया है। डीए 1 जुलाई 2022 से लागू होगा। यानी कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए जुलाई से मिलेगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा। केंद्रीय पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के समान लाभ मिलता है। उनके लिए महंगाई राहत में भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब पेंशनभोगियों को भी 38 प्रतिशत की दर से पेंशन मिलेगी। 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS