Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मार्केट कमेटी के बंधन से किसान हुआ आजाद

Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मार्केट कमेटी के बंधन से किसान हुआ आजाद
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज से एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटी के बंधन से किसान आजाद हुआ। मोदी कैबिनेट ने दो अध्यादेश को मंजूरी दी है। जिसमें किसानों के लिए एक देश एक बाजार के नीति पर मुहर लगाई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एग्रीकल्चर प्रोड्युसर मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हुआ है। कहीं भी उत्पाद बेचने और ज्यादा दाम देने वाले को बेचने की आजादी मिली है किसान को। वन नेशन वन मार्केट की दिशा में हम आगे बढ़े हैं।

मोदी कैबिनेट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में किए गए वादे पूरे कर रही मोदी सरकार। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से पूरी पारदर्शिता और बिना बिचौलियों के 2 जून तक 42 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंची 53,248 करोड़ रुपये की सहायता राशि।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने की मंजूरी दी। फार्माकोपिया कमीशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है। आयुष मंत्रालय की गाजियाबाद की दो लैब्स का भी इसके साथ मर्जर हो रहा है। ये दूसरी ड्रग्स के स्टैंडर्डाइजेशन को सुनिश्चित करेगा।

वहीं सरकार ने अतिआवश्यक वस्तु कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं। आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी।

प्रकाश जावड़ेकर न कहा कि ज्यादा कीमतों की गारंटी पर कृषि ऊपज किसानो को बेचने की आजादी मिली है। सरकार ने मंत्रालयों-विभागों में एम्पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रटरीज और प्रॉजेक्ट डिवेलपमेंट सेल के गठन को मंजूरी दी है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पिछले 6 सालों में लगातार पीएम मोदी की कोशिश है कि कैबिनेट के फैसले के केंद्र में गांव, गरीब और किसान आएं। इन सालों में गांवों के विकास और किसानों की समृद्धि की दृष्टि से अनेक निर्णय हुए हैं।

Tags

Next Story