Modi सरकार के 9 साल कमाल या बवाल, पढ़िये कांग्रेस की जुबानी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में बीजेपी सरकार (BJP Government) ने केंद्र में 9 साल पूरे कर लिए हैं। इसको लेकर कांग्रेस (Congress) की ओर से एक बुकलेट जारी किया गया है। इस बुकलेट में कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल (9 Years 9 Questions) पूछे गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने इस बुकलेट को जारी किया है। कांग्रेस के सवालों में अडानी मामले से लेकर अर्थव्यवस्था तक तमाम सवाल शामिल हैं। इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सवाल पूछे गए हैं। इस बुकलेट को जारी करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि हम यह 9 सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी इन सवालों पर चुप्पी तोड़े। हम 9 सवाल के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शनिवार को देशभर के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है ताकि मोदी सरकार की असलियत को उजागर कर सके।
On the completion of 9 years of the Modi Government, the Congress party wants to ask 9 questions to Prime Minister Narendra Modi. We are also releasing a document for the same '9 saal 9 sawaal': Jairam Ramesh, Congress General Secretary in-charge Communications pic.twitter.com/iYx9fUIZKy
— ANI (@ANI) May 26, 2023
यहां पढ़ें कांग्रेस के 9 सवाल
1- अर्थव्यवस्था- कांग्रेस ने पहला सवाल पूछा है अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर। कांग्रेस ने कहा कि देश में महंगाई आसमान क्यों छू रही है। देश के अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। देश की संपत्तियों को मोदी के मित्रों को क्यों बेचा जा रहा है। इसके अलावा आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ रही है।
2- कृषि और किसान- कांग्रेस ने दूसरे सवाल में पूछा है कि 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई है। काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसानों से जो वादे किए गए थे, वो अभी तक पूरे क्यों नहीं हुए हैं। अभी तक MSP की गारंटी क्यों नहीं दी गई।
3- भ्रष्टाचार या मित्रवाद- कांग्रेस ने तीसरे सवाल में पूछा है कि बिजनेसमैन अडानी (Businessman Adani) को फायदा पहुंचाने के लिए LIC और SBI में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर क्यों लगा दिया है। पीएम मोदी क्यों नहीं बताते हैं कि अड़ानी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं।
4- चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा- कांग्रेस का पीएम मोदी से अगला सवाल चीन को लेकर है। कांग्रेस ने पूछा है कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले पीएम मोदी ने उसे 2020 में क्लीन चिट क्यों दे दी, जबकि चीन आज भी हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है।
5- सामाजिक सद्भाव- बीजेपी चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति क्यों कर रही है। समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। समाज में डर का माहौल क्यों बनाया जा रहा है।
6- सामाजिक न्याय- कांग्रेस ने अगला सवाल पूछते हुए कहा कि महिलाओं, दलितों, SC, ST, OBC और तमाम अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर प्रधानमंत्री चुप क्यों बैठे हैं। पीएम मोदी जाति जनगणना (Caste Census) की मांग को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं।
7- लोकतांत्रिक संस्थाएं- कांग्रेस ने सातवां सवाल पूछा है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई क्यों की जा रही है। जनता द्वारा चुनी हुई विपक्षी दलों की सरकारों को लगातार गिराया जा रहा है। बीते 9 सालों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।
8- जनकल्याण की योजनाएं- कांग्रेस ने पूछा कि बजट में कटौती करके मनरेगा जैसी जन कल्याण की योजनाओं को कमजोर क्यों किया गया है। मोदी सरकार गरीब, आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को कुचलने का काम कर रही है।
9- कोरोना मिसमैनेजमेंट- कांग्रेस ने आखिरी सवाल कोरोना काल को लेकर पूछा है। कांग्रेस ने कहा कि कोरोना के कारण 40 लाख लोगों की मौत के बाद भी मोदी सरकार ने उनके परिवारों को मुआवजा देने से मना कर दिया। देश में अचानक लॉकडाउन लगाकर लाखों कामगार साथियों को घर जाने के लिए मजबूर कर दिया। मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ना गलत था।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: 30 मई को पूरे हो जाएंगे मोदी सरकार के नौ साल, पढ़िये बीजेपी सरकार की 9 बड़ी योजनाएं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS