बड़ी खबर: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब सेना की कैंटीन में नहीं मिलेगा विदेशी सामान, देखें लिस्ट

बड़ी खबर: मोदी सरकार का बड़ा फैसला,  अब सेना की कैंटीन में नहीं मिलेगा विदेशी सामान, देखें लिस्ट
X
केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब देश के अंदर सेना की कैंटीन में विदेशी सामान या इंपोर्टेड सामान नहीं बेचा जाएगा।

केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब देश के अंदर सेना की कैंटीन में विदेशी सामान या इंपोर्टेड सामान नहीं बेचा जाएगा। सेना की कैंटीन में शराब, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य सामान भी बेचे जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से सेना की कैंटीन के लिए एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि देशभर में सेना की चार हजार कैंटींस में अब विदेशी सामान नहीं खरीदा जाएगा। जो विदेशों से इंपोर्टेड सामान आता था, वह अब सेना की कैंटीन में नहीं मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इसकी कोई सरकार की तरफ से लिस्ट जारी नहीं की गई है कि इसमें कौन-कौन सी कंपनियां कौन-कौन से सामान होंगे। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाहर विदेशों से आने वाले सामान में शराब, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य गजट भी हो सकते हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि कम से कम देशभर में आर्मी कैंटीन से दो अरब डॉलर की कमाई होती है। आर्मी कैंटीन में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को रियायती दरों पर सामान उपलब्ध करवाया जाता है। सरकार के इस आदेश के बाद विदेशी शराब कंपनियों के कारोबारी रिश्‍तों पर असर पड़ सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 19 अक्टूबर को एक आदेश पारित करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि भविष्य में प्रत्यक्ष तौर पर विदेशी सामान की खरीद आर्मी कैंटीन में न की जाए। वहीं सरकार का कहना है कि बीती मई और जुलाई महीने में भारतीय वायु सेना, जल सेना और थल सेना से इस फैसले को लेकर चर्चा की गई थी।

मोदी सरकार का साफ मकसद है कि लोकल सामान को वोकल किया जाए। लगातार प्रधानमंत्री भी अपनी रैलियों और संबोधन के दौरान देश के लोगों से भारतीय सामान खरीदने की अपील कर रहे हैं

Tags

Next Story