LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, केंद्र सरकार ने लोगों की दी बड़ी राहत

Domestic LPG Cylinder: रक्षा बंधन के अवसर पर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सस्ते एलपीजी सिलेंडर की सौगात देगी। बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर सब्सिडी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Ujjawala Yojana) के लाभार्थियों को ही मिलेगा। 14 किलोग्राम वाले एलजीपी सिलेंडर की मौजूदा कीमत करीब 1,100 रुपये है।
इससे चुनावों पर भी पड़ेगा असर
यह खबर चुनावी मौसम में आई है क्योंकि सिलेंडर (Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी का मुद्दा चुनावी मुद्दों में से एक होने जा रहा है। हाल के दिनों में विपक्षी दलों ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से कई पहल कर रही है। इस बीच, एलजीपी सिलेंडर की कीमत में कटौती के फैसले से भारतीय जनता पार्टी को उन राज्यों में मदद मिलेगी, जहां इस साल चुनाव होने हैं। इनमें प्रमुख राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान होंगे। यह पर इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं। एलपीजी की कीमतें रसोई के बजट को प्रभावित करती हैं, जिससे महिला मतदाता परेशान हो जाती हैं।
इन शहरों में कितनी हैं कीमतें
14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1 मार्च से स्थिर बनी हुई है। मई में दो बार बढ़ोतरी के बाद जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। इसके बाद दिल्ली में सिलेंडर दिल्ली 1103, कोलकाता में 1,129, मुंबई में 1,102.50 और चेन्नई में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1,118.50 रुपये हैं। हालांकि, अब केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए इस अहम फैसले से मध्यम परिवार के लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS