मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को (Government employees and pensioners) दिवाली की सौगात दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA- डीए) और महंगाई राहत (DR- डीआर) बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। यह नई दरें 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। बेसिक पे और पेंशन (Basic Pay and Pension) के मौजूदा 28 प्रतिशत पर यह 3 प्रतिशत अतिरिक्त देय होगा।
इस फैसले से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनरों (पेंशनधारियों) को फायदा होगा। इस फैसले से केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा। आज पहले हुई बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए और डीआर बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक स्वागत योग्य डेवलपमेंट है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को हर वर्ष 9 हजार 488 करोड़ रुपये करीब हर वर्ष सरकार खर्च करेगी। यह बढ़त 1 जुलाई 2021 से लागू होगी। उन्होंने जानकारी दी कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 31 प्रतिशत किया गया है। इससे 47 लाख 14 हज़ार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हज़ार पेंशनर लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि इस साल जुलाई में ही सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 प्रतिशत की बढ़त कर इसे 28 फीसदी किया था। इससे पहले डीए का भुगतान 17 प्रतिशत की दर से हो रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS