IAS Transfer: मोदी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, देखें IAS अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट..

IAS Transfer: मोदी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, देखें IAS अधिकारियों के तबादले की पूरी लिस्ट..
X
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 22 अधिकारियों (IAS Officer Transfer) का तबादला किया गया है, 13 अधिकारियों को सचिव और 9 को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है, जिसपर मंत्रिमंडल समिति ने अपनी मुहर लगाई है।

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 22 अधिकारियों (IAS Officer Transfer) का तबादला किया गया है, 13 अधिकारियों को सचिव और 9 को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है, जिसपर मंत्रिमंडल समिति ने अपनी मुहर लगाई है।

प्रेस रिलीज जारी कर नाम और मंत्रालय की जानकारी दी गई है। 13 अधिकारियों की लिस्ट में अनुराधा प्रसाद, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, राजीव बंसल, गोविंद मोहन, के. राजारमन, अनुराग जैन, अंशुली आर्य, राजेश अग्रवाल, लोक रंजन, देवेंद्र कुमार सिंह, सुनील बरतवाल, सुजाता चतुर्वेदी और संजय मूर्ति का नाम शामिल है।

वहीं दूसरी तरफ इसमें कुछ ऐसे भी अधिकारी शामिल हैं, जो विशेष सचिव के तौर पर ट्रांसफर किया है। जिसमें 9 नाम शामिल है। जैसे एस. किशोर, बी. श्रीनिवास, मनोज जोशी, विवेक जोशी, चंदन सिन्हा, कार्तिकी थाला श्रीनिवास, अनीता प्रवीण, राजीव रंजन और अरुण कुमार इन सभी को अलग-अलग मंत्रालयों में नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के हस्ताक्षर कर इस प्रेस रिलीज को जारी किया गया है।

अगर इसमें बड़े नामों की और उनके पदों की बात करें तो राजीव बंसल का नाम सबसे ऊपर है। एयर इंडिया के चेयरमैन और नागालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को नया उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है। आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव के. राजारमन को दूरसंचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया। आइए विस्तार से जानते हैं कि किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है, लिस्ट नीचे दी गई है....


Tags

Next Story