पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार का जवाब, 15 दिनों में पेट्रोल हुआ 9.20 रुपये लीटर महंगा

भारत में एक बार फिर लगातार पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने जवाब दिया है कि आखिर क्यों तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 15 दिनों में देश में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। संसद में एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने बताया कि अन्य देशों की तुलना में भारत में कम दाम बढ़े हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और इस बीच सदन में तेल की बढ़ती हुई कीमतों पर सवाल किया तो पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि भारत में अमेरिका और ब्रिटेन के मुकाबले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि बीते 2 सप्ताह में भारत में पेट्रोल के दाम 5 फीसदी बढ़े हैं लेकिन दाम सिर्फ भारत में नहीं दुनिया के कई देशों में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने एक रिकॉर्ड पेश करते हुए बताया कि बीते साल 2021-22 वित्त वर्ष में अमेरिका में पेट्रोल 51 फीसदी, ब्रिटेन में 55 फीसदी, जर्मनी में 55 फीसदी, स्पेन में 58 फीसदी दाम बढ़ें लेकिन भारत में इन सबकी तुलना में कम बढ़ोतरी हुई। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी की। दो हफ्ते में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13 बार बढ़ोतरी हुई है।
एक रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 24 मार्च और 1 अप्रैल को केवल दो दिनों के लिए तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद अब तक दो सप्ताह में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत बढ़कर 95.87 रुपये पहुंच गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS