Big News: कोरोना काल में मोदी सरकार ला रही एक और राहत पैकेज, जानें किसको मिलेगा लाभ

Big News: कोरोना काल में मोदी सरकार ला रही एक और राहत पैकेज, जानें किसको मिलेगा लाभ
X
केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक और राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है।

केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक और राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने दी है। उन्होंने कहा कि देश में फैले कोरोना वायरस से कारोबार को लगे झटके के चलते आम आदमी को रोजगार देने के लिए सरकार जल्द ही एक बड़ा राहत पैकेज लेकर आ रही है।

वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार एक दूसरे स्टिमुल पैकेज पर काम कर रही है। यह राहत पैकेज युवाओं को रोजगार देगा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्होंने साफ कहा कि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि राहत पैकेज कब तक घोषित किया जाएगा।

वित्त सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार लगातार अर्थव्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार इकॉनमी को बूस्ट और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि सरकार कारोबारी, व्यापारियों और रोजगार से जुड़े विभिन्न मंत्रालय से समय-समय पर इसको लेकर सुझाव ले रही है।

वहीं उन्होंने दूसरी तरफ कहा कि अब अभी इस राहत पैकेज को लेकर कोई वक्त तय नहीं किया गया है। लेकिन सरकार आम आदमी को राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है और इस पर पूरी तरह से विचार विमर्श किया जा रहा है। कई मंत्रालयों से जानकारी दी जा रही है।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभी तक 2 से 3 राहत पैकेज की घोषणा की है। ताकि भारत की अर्थव्यवस्था को एक बूस्ट मिल सके। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक होने की राह पर है और इसको विकास देने के लिए सरकार राहत पैकेज लेकर आ रही है। उन्होंने टैक्स सिस्टम पर बोलते हुए कहा कि अगर टैक्स सिस्टम में सुधार नहीं होता है, तो देश में महामारी का असर और भी ज्यादा हो सकता है। ऐसे में सरकार लगातार टैक्स सिस्टम के सुधार में लगी हुई है।

Tags

Next Story