बड़ी खबर: चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, भारत सरकार ने चौथी बार बैन किए ये 43 मोबाइल एप, देखें पूरी लिस्ट

मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए अली एक्सप्रेस समेत 43 चाइनीज एप को बैन कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मंगलवार 43 मोबाइल एप को बैन कर दिया।
भारत सरकार ने मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत चीन के 43 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई इन एप के बारे में इनपुट के आधार पर की गई। जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के बाद इन एप के इस्तेमाल पर रोक के आदेश जारी किए गए।
सरकार ने शॉपिंग वेबसाइट अलीएक्सप्रेस को बैन कर दिया है। जो चीनी ई-कॉमर्स प्रमुख अलीबाबा की है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने 28 जून 2020 को 59 चीनी मोबाइल एप पर रोक लगा दी थी। उके बाद 2 सितंबर 2020 को 118 एप्स को बैन कर दिया था।
यहां देखें बैन किए गए एप्स की पूरी लिस्ट

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS