Modi Oath Ceremony : जानें नरेंद्र दामोदरदास मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा शेड्यूल

Modi Oath Ceremony : जानें नरेंद्र दामोदरदास मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा शेड्यूल
X
लोकसभा चुनाव में विशाल जीत दर्ज करने के बाद आज (30 मई) नरेंद्र दामोदरदास मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 1971 के बाद पहला ऐसा मौका है जब कोई प्रधानमंत्री दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार का प्रधानमंत्री बनेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द नरेंद्र मोदी को पद और गोपनियता की शपथ दिलवाएंगे।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विशाल जीत दर्ज करने के बाद आज (30 मई) नरेंद्र दामोदरदास मोदी( Narendra Modi) दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 1971 के बाद पहला ऐसा मौका है जब कोई प्रधानमंत्री दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार का प्रधानमंत्री बनेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द नरेंद्र मोदी को पद और गोपनियता की शपथ दिलवाएंगे।

शाम सात बजे होने वाले शपथ ग्रहण में देश और दुनिया के करीब 8 हजार मेहमान शामिल होंगे। इनमें BIMSTEC देशों के नेता, बॉलीवुड के बड़े सितारे, विपक्ष के सभी राजनेता और खेल से जुड़ी बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है।

राष्ट्रपति भवन परिसर में होने वाले इस समारोह में विदेशी मेहमानों में बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरीसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोते त्शेरिंग शामिल होगें।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी विशेष आमंत्रण देकर बुलाया है। साथ ही इसी साल फरवरी में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी बुलाया गया है। पार्टी ने इनके आने-जाने और रहने समेत सारी व्यवस्था की है।

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह भी समारोह में शामिल होंगे। बैडमिंटन जगत की सायना नेहवाल, कोच पुलेला गोपीचंद और जिमनास्ट दीपा कर्माकर के भी समारोह में शामिल होने की पूरी उम्मीद है।

चुनाव में एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता को अपने पक्ष में करने वाली सभी पार्टियों के बड़े नेता यहां एक साथ दिखेंगे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी और मनमोहन सिंह के शामिल होगे।

आमतौर पर तीन हजार से पैतीस सौ मेहमान ही पिछले अभी तक प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेते आए हैं पर इसबार इसे व्यापक रूप दिया गया है और दोगुने से भी ज्यादा मेहमान शपथ सामारोह में बुलाए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story