Modi Oath Taking Ceremony : पीएम नरेंद्र मोदी के गुल्ली डंडा खेलने से लेकर दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कहानी

2012-13 के दरमियान भारत में कांग्रेस की सरकार थी और सत्ता में बैठे मंत्री लगातार बड़े घोटालों में पकड़े जा रहे थे। देश में बदलाव की सुगबुगाहट हो रही थी पर कांग्रेस के क्षत्रप को आसानी से तोड़ पाना आसान नहीं था। इसी बीच भारत की मुख्य राजनीति में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम आता है। और पूरा चुनाव उनके नाम से लड़ा जाता है। अबकी बार मोदी सरकार का स्लोगन सही साबित होता है और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती है।
सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ फैसले लिए। 2014 से 2019 के बीच कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जहां भाजपा जीती भी और हारी भी। हारने के बाद कहा गया कि मोदी लहर खत्म हो गई पर जैसे ही 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आया सबके मुंह खुले के खुले रह गए। भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। ये सब हुआ तो बस और बस नरेंद्र दामोदरदास मोदी के कारण। बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार अगले पांच साल के लिए पीएम पद की शपथ लेगें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी ऐसे खानदान से ताल्लुक नहीं रखते जहां पैदा होने के बाद कोई देश का प्रधानमंत्री बनने की सोचे। वह गुजरात के एक ऐसे खानदान से ताल्लुक रखते हैं जहां नरेंद्र मोदी एक सरकारी कर्मचारी भी बन जाते तो उनकी मां बेहद खुश होती।
पीएम मोदी के साथ बहुत सारी कहानियां जुड़ी हुई हैं। वह आम बच्चों की तरह गुल्ली डंडा खेला करते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह परिवार के सारे कपड़े धुलने तालाब ले जाते थे और कपड़ा धुलने के बाद तालाब में ही नहाता था इसी दौरान तैराकी सीख गया।
नरेंद्र मोदी के गांव में ही एक थिएटर था पर वह कभी अपने पैसे से इसके भीतर नहीं जा पाते थे। उनके एक दोस्त के पिता उस थिएटर के बाहर चना बेचते थे। वे और उनका दोस्त कभी-कभी वहां जाते थे। जिस दिन थिएटर के अन्दर भीड़ कम होती थी उसदिन वह भी रहमोकरम पर अन्दर चले जाते थे। पीएम मोदी से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि पीएम बनने के बाद उन्होंने एक भी फिल्म नहीं देखी।
पीएम मोदी बचपन में ही संघ से जुड़ गए। शाखा में जाकर वहां योग करना, लोगों को सुनना, उनके साथ प्रचार में जाना जैसी बाते ही मोदी के जीवन का हिस्सा हो गई थी। सेना को लेकर उनके अन्दर अपार सम्मान था वह सेना को सैल्यूट करते और सोचते थे कि कभी वह भी सेना में जाएंगे।
देश में ऐसे लोग भी हैं जो पीएम मोदी को किस्मत का धनी मानते हैं पर एक बड़ा वर्ग जो कर्म पर भरोसा करता है उसका मानना है कि मोदी आज जिस पद पर हैं वह अपनी मेहनत के कारण हैं। एक सच यह भी है कि लोगों ने भाजपा के तमाम प्रत्याशियों को नहीं बल्कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS