CM केजरीवाल के भाषण के दौरान मोदी-मोदी से गूंजा कैंपस, Kejriwal बोले- 5 मिनट तो बोलने दो...

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने जैसे ही लोगों को संबोधित करना शुरू किया, तभी सामने बैठे लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते पूरे कैंपस में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। इस घटना से अचंभित अरविंद केजरीवाल ने नारा लगाने वाले लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना।
मुझे बात रखने के लिए 5 मिनट दीजिए- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोग ऐसे डिस्टर्ब करेंगे तो हम बात ही नहीं कर पाएंगे। अगर आपको आइडिया पसंद न आए तो भी कोई बात नहीं। मुझे सिर्फ पांच मिनट में अपनी बात रखने समय दीजिए, इसके बाद आप लोग टिप्पणी कर लीजिएगा। केजरीवाल ने कहा कि बीच में टोका टाकी-करने से मैं बात नहीं कर सकूंगा। देश में जनतंत्र है, यहां सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। मैं यहां गाली गलौज नहीं कर रहा हूं, जो बोल रहा हूं, आपको पसंद आए तो भी ठीक है, नहीं पसंद आए तो भी कोई बात नहीं। केजरीवाल के कहने के बाद भी काफी लोग शोर शराबा करते रहे, इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कल सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
सभी दिल्लीवासियों को बधाई। गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैम्पस की आज से शुरुआत हो गई है। IP यूनिवर्सिटी का द्वारका के बाद ये दूसरा शानदार कैम्पस है। https://t.co/aXQCnYtKBM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2023
कैंपस के बाहर केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन
इस घटना के बाद कैंपस के बाहर भी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। कैंपस के बाहर लोगों ने भीड़ लगाकर मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके साथ ही पीएम मोदी के समर्थकों ने केजरीवाल चोर है के भी नारे लगाए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं की राजनीति शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें...केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे सीएम केजरीवाल, जानें जीत होगी या हार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS