मोहन भागवत चीफ इमाम इलियासी से मिलने पहुंचे मस्जिद, एक महीने में दूसरी बड़ी मुलाकात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को अखिल भारतीय मुस्लिम इमाम संगठन (All India Muslim Imam Sangathan) के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी ( Umar Ahmed Ilyasi) सहित अन्य मुस्लिम नेताओं (Muslim leaders) से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई। इमाम इलियासी और भागवत के बीच यह बैठक एक बंद कमरे में हुई, जो करीब एक घंटे तक चली।
भागवत के साथ आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, रामलाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे। इससे पहले, भागवत से पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग सहित मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक पांच सदस्यीय समूह ने मुलाकात की थी। एक महीने में मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों से यह दूसरी मुलाकात है। करीब एक घंटे तक चली इमाम उमर अहमद इलियासी से संघ प्रमुख की मुलाकात एक बंद कमरे में हुई।
"RSS Sarsanghchalak (chief Mohan Bhagwat) meets people from all walks of life. It's part of a continuous general "Samvad" process," says the Akhil Bharatiya Prachar Pramukh of RSS, Sunil Ambekar https://t.co/RsYk7oIbHR
— ANI (@ANI) September 22, 2022
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस बारे में कहा कि आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मिलते हैं। यह एक सतत सामान्य सवाद प्रक्रिया का हिस्सा है। इस मुलाकात के दौरान भागवत के साथ संघ के कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे। आरएसएस ने हाल ही में मुसलमानों के साथ संपर्क बढ़ाया है और भागवत ने समुदाय के नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं।
इससे पहले 22 अगस्त को संघ प्रमुख भागवत ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों (Muslim intellectuals) की पांच सदस्यीय टीम से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में देश में सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने और हिंदुओं और मुसलमानों (Hindus and Muslims) के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने की जरूरत पर जोर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS