मोहन भागवत बोले- हिंदू को हिन्दू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा, जानिए हिंदुत्व को लेकर और क्या कहा

मोहन भागवत बोले- हिंदू को हिन्दू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा, जानिए हिंदुत्व को लेकर और क्या कहा
X
समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिन्दू नहीं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh- आरएसएस) के चीफ डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) ने शनिवार को हिंदुत्व (Hindutva) पर बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में आयोजित एक कार्यक्रम को मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने संबोधित किया। इसी दौरान मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं की शक्ति, संख्या और हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। भारत हिंदुस्तान है, हिंदुत्व और भारत अलग नहीं हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के मुताबिक, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि हिन्दू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिन्दू नहीं। भारत टूटा, पाकिस्तान हुआ क्योंकि हम इस भाव को भूल गए कि हम हिन्दू हैं, वहां के मुसलमान भी भूल गए। खुद को हिन्दू मानने वालों की पहले ताकत कम हुई फिर संख्या कम हुई इसलिए पाकिस्तान भारत नहीं रहा।

आप देखेंगे हिंदुओं की संख्या कम हो गई, हिंदुओं की शक्ति कम हो गई या हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। इतिहास सिद्ध, तर्क सिद्ध, अनुभव सिद्ध बात है। हिन्दू और भारत अलग नहीं हो सकते हैं। भारत को भारत रहना है तो भारत को हिन्दू रहना ही पड़ेगा। हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आरएसएस चीफ डॉ. मोहन भागवत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित चार दिवसीय घोष वर्ग शिविर में शामिल हुए हैं। आरएसएस के मध्यभारत प्रांत के 4 दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगन का शनिवार यानी आज तीसरा दिन था। 28 सितंबर दिन रविवार को मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Tags

Next Story