Gandhi Jayanti 2021 Wishes: 152वीं गांधी जयंती पर WhatsApp Wishes और Messages भेजकर याद करें बापू को

Gandhi Jayanti 2021 Wishes: 152वीं गांधी जयंती पर WhatsApp Wishes और Messages भेजकर याद करें बापू को
X
Gandhi Jayanti 2021 Wishes: 2 अक्टूबर (2nd October ) यानी कल गांधी जयंती (Gandhi Jayanti ) पूरे देश में मनाई जाएगी। इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation ) की जयंती है।

Gandhi Jayanti 2021 Wishes: 2 अक्टूबर (2nd October ) यानी कल गांधी जयंती (Gandhi Jayanti ) पूरे देश में मनाई जाएगी। इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation ) की जयंती है। इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Mahatma Gandhi 152nd Birth Anniversary) है। जिन्हें हम प्यार से बापू कहा करते थे। इस दिन को पूरा देश उत्साह के साथ मनाता है। भारत की आजादी में सबसे पहले नाम मोहनदास करम चंद गांधी का आता है। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन चलाया था। सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतों का पालन करते हुए बापू ने भारत को आजादी दिलाई। इस खास मौके पर गांधी जयंती के लिए लोग अपने मोबाइलस, सर्च इंजन गूगल पर महात्मा गांधी के प्रेणादायक विचार को खूब सर्च ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों को शेयर करते हैं। आप भी इस मौके पर Wishes, Messages, Quotes को Whatsapp and Facebook पर अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं।

Mahatma Gandhi Wishes in Hindi, Mahatma Gandhi Messages in Hindi, Bapu Ji, Mahatma Gandhi, Father Of Nation, गांधी जंयती पर शुभकामनाएं, महात्मा गांधी संदेश इन हिंदी, बापू जी, महात्मा गांधी, फादर ऑफ़ नेशन

1. अहिंसा का पुजारी

सत्य की राह दिखने वाला

ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें

वो बापू लाठी वाला.

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Wishes in Hindi, Mahatma Gandhi Messages in Hindi, Bapu Ji, Mahatma Gandhi, Father Of Nation, गांधी जंयती पर शुभकामनाएं, महात्मा गांधी संदेश इन हिंदी, बापू जी, महात्मा गांधी, फादर ऑफ़ नेशन

2. बस जीवन में ये याद रखना

सच और मेहनत का सदा साथ रखना

बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं

सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Wishes in Hindi, Mahatma Gandhi Messages in Hindi, Bapu Ji, Mahatma Gandhi, Father Of Nation, गांधी जंयती पर शुभकामनाएं, महात्मा गांधी संदेश इन हिंदी, बापू जी, महात्मा गांधी, फादर ऑफ़ नेशन

3. खादी मेरी शान है

करम ही मेरी पूजा है

सच्चा मेरा कर्म है

और हिंदुस्तान मेरी जान है

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Wishes in Hindi, Mahatma Gandhi Messages in Hindi, Bapu Ji, Mahatma Gandhi, Father Of Nation, गांधी जंयती पर शुभकामनाएं, महात्मा गांधी संदेश इन हिंदी, बापू जी, महात्मा गांधी, फादर ऑफ़ नेशन

4. अहिंसा का वो था पुजारी;

सत्य की राह दिखाने वाला;

ईमान का पाठ जिसने पढ़ाया हमें;

वो था बापू लाठी वाला।

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahatma Gandhi Wishes in Hindi, Mahatma Gandhi Messages in Hindi, Bapu Ji, Mahatma Gandhi, Father Of Nation, गांधी जंयती पर शुभकामनाएं, महात्मा गांधी संदेश इन हिंदी, बापू जी, महात्मा गांधी, फादर ऑफ़ नेशन

5. केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है,

जिसे आप दुसरो पर छिड़के तो

उसकी कुछ बुँदे अवश्य ही आप पर भी पड़ती है।

गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Tags

Next Story