मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED की रिमांड मिलते ही पार्थ चटर्जी अस्पताल में भर्ती, बीजेपी ने ममता बनर्जी की चुप्पी पर कसा तंज

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Commerce and Industries Department minister Partha Chatterjee) के अस्पताल में भर्ती होने से प्रवर्तन निदेशायल (Enforcement Directorate) नाखुश है और इसके बाद ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है और इस मामले पर तुरंत सुनवाई की मांग की है। शनिवार को पार्थ चटर्जी और सहयोगी अर्पिता चटर्जी को टीचर भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशायल चाहता है कि चटर्जी को एसएसकेएम अस्पताल से आर्मी रन कमांड अस्पताल में भर्ती किया जाए। हाईकोर्ट इस मामले पर विशेष सुनवाई कर सकता है। पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने टीचर भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया था। उन्हें सरकारी स्कूलों में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में 24 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।बाद में कोर्ट में पेश किया गया।
इसके तुरंत बाद उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। बीते शुक्रवार को उनके सहयोगी के आवास से 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे और सोना भी बरामद हुआ था। ईडी की 8 सदस्यीय टीम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के घर कोलकाता के नकटला इलाके में पहुंची और उनसे शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी कथित भूमिका के बारे में पूछताछ की।
ईडी की छापेमारी की सूचना मिली और प्रभारी अधिकारी भारी बल के साथ मंत्री के घर पहुंचे। किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति को रोकने के लिए आरएएफ, एचआरएफएस और पुलिस को तुरंत इलाके में तैनात किया गया था। चटर्जी की बेचैनी की शिकायत के बाद दोपहर करीब तीन बजे चटर्जी के आवास पर तीन डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई। चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी छापेमारी की और 500 और 2,000 रुपये के नोटों में लगभग 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। इस मामले पर ममता बनर्जी के कुछ भी न बोलने पर बीजेपी ने निशाना साधा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS