मंकीपॉक्स ने भारत में दी दस्तक, केंद्र ने केरल भेजी उच्च स्तरीय टीम

मंकीपॉक्स ने भारत में दी दस्तक, केंद्र ने केरल भेजी उच्च स्तरीय टीम
X
देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox ) नामक बीमारी ने दस्तक दे हैं। यह पहला मामला केरल(Kerala) से सामने आया हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने इस मामले में गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले यह शख्स यूएई गया था।

देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox ) नामक बीमारी ने दस्तक दे हैं। यह पहला मामला केरल(Kerala) से सामने आया हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने इस मामले में गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले यह शख्स यूएई गया था। वहां से आने के बाद ही उसके अंदर मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आए हैं।

जब उसका टेस्ट किया गया, तो वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। वही इस पर एक्शन में लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामले के मद्देनजर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए केरल में एक उच्च-स्तरीय टीम भेजी है।

केरल की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ-साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय, केरल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

यह टीम जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप की सिफारिश करेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि केंद्र स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी करके और राज्यों के साथ समन्वय करके इस तरह के प्रकोप की संभावना के मामले में सक्रिय कदम उठा रहा है।

Tags

Next Story