Monkeypox: दुनिया में मंकीपॉक्स बढ़ा रहा चिंता, 78 देशों से 18,000 से अधिक मामले, WHO ने जारी किया बयान

भारत (India) ही नहीं दुनिया (World) के कई देशों में मंकीपॉक्स बीमारी (Monkeypox Disease) को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है। कई देशों में मंकीपॉक्स बीमारी स्थानीय है। लेकिन जिन देशों में यह बीमारी स्थानीय नहीं है, वहां भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक भारत समेत 78 देशों में मंकीपॉक्स के मरीज सामने आ चुके हैं। कई देशों में तो इस बीमारी से मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंकीपॉक्स पर बढ़ती चिंताओं के बीच नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि सरकार वायरल बीमारी के खिलाफ तैयार है और सतर्क भी है। तभी सभी राज्यों को गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। बता दें कि मंकीपॉक्स एक जूनोटिक बीमारी है। जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है। ये वायरस एक ही परिवार से संबंधित है। जिसे स्मॉल पॉक्स यानी चेचक का कारण बनता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह रोग पश्चिम और मध्य अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में स्थानिक है। लेकिन हाल ही में गैर-स्थानिक देशों से भी मामले सामने आए हैं। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 78 देशों से 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि देश, समुदाय और व्यक्ति खुद को सूचित करें। जोखिम को गंभीरता से लें। तो मंकीपॉक्स के प्रकोप को रोका जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ मंकीपॉक्स को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि किसी भी तरह की घबराहट की कोई जरूरत नहीं है। ये एक काफी महत्वपूर्ण समय है। ऐसे वक्त में समाज के लोगों को सतर्क रहना होगा। अभी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अपने अंदर किसी भी तरह के लक्षण दिखते हैं तो अस्पताल से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS