Kedarnath Yatra: खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक, बिजली गिरने से 1 की मौत, मूसलाधार बारिश जारी

- Kedarnath Yatra: मानसून (Monsoon) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी दस्तक दे दी है। मानसून के प्रवेश करते ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) हो रही है। बिजली कड़क रही है, बादल छाए हुए हैं। ऐसे में खराब मौसम का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
Kedarnath Yatra: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है। मानसून (Monsoon) के उत्तराखंड (Uttarakhand) में प्रवेश करने के कारण मौसम काफी खराब हो गया है। इसको लेकर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने अगले आदेश तक इस यात्रा को सोनप्रयाग में ही रोक दी है। केदारनाथ जाने के लिए पैदल मार्ग पर भारी बारिश के चलते यात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर प्राकृतिक झरने उफान पर हैं।
बिजली गिरने से चार व्यक्ति झुलसे
मौसम विभाग के मुताबिक, खराब मौसम के कारण उत्तराखंड में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही है। इसका असर उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पुरोला में देखने को मिला है। कंडियाल गांव (Kandyal Village) में आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई। यह घटना खेतों में धान की रोपाई करते समय हुई है। बता दें कि हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान 20 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम धीरज पाल है, जो कि कंडियाल गांव का रहने वाला है।
Uttarakhand | Four people were injured due to lightning in Kandiyal village under Tehsil Purola of Uttarkashi. One of the injured people died. The other three injured have been brought to CHC Purola and will be referred to a higher centre in Dehradun: District Disaster Management… pic.twitter.com/agCXhb1hX0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023
बिजली गिरने से 4 पशुओं की मौत
इसके अलावा हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्ति निखिल पुत्र खुशपाल, चंद्र सिंह जयाड़ा और अशोक पुत्र खुशपाल हैं। तीनों को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार देकर देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, नौगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जरड़ा के सिनदरा नामे तोक में बिजली गिरने से चार पशुओं की मौत हो गई। पशुओं को चारा दे रही एक लड़की भी झुलस गई है। खराब मौसम के कारण हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने केदारनाथ यात्रा पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें...Kedarnath Dham: मंदिर में नोट उड़ाती महिला पर FIR दर्ज, घटना का वीडियो वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS