Monsoon session: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Monsoon session: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
X
Monsoon session: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शनिवार को दी है। संसद के मानसून सत्र के इस बार हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्षी पार्टियां सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही हैं।

Monsoon session: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने शनिवार को दी है। नए संसद भवन (New Parliament Building) में आयोजित होने वाला यह पहला संसदीय सत्र होगा। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने सत्र की तारीखों को मंजूरी दे दी है। प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों से दोनों सदनों में सार्थक चर्चा में योगदान देने का आग्रह किया है। प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर बताया कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। साथ ही, कहा कि मैं सभी दलों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कार्यों में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।

इन मुद्दों पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

इस बार भी मानसून सत्र (Monsoon session) के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि विपक्षी दल अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। इसके अलावा, संसद की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत की है और इस मुद्दे पर परामर्श बढ़ाने के कदम उठाए हैं। वहीं, इसमें एक अहम मुद्दा केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा दिल्ली की प्रशासनिक सेवाओं पर उपराज्यपाल (LG) को शक्तियां देने वाले अध्यादेश को लेकर भी उठ सकता है।

Also Read: Union Council Ministers Meeting, 3 जुलाई को होगी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, होंगे कई बड़े फैसले

अधिकतर विपक्षी दलों ने इस पर केजरीवाल सरकार को अपना समर्थन दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर अभी अपना रूख साफ नहीं किया है। वहीं, मणिपुर में तकरीबन दो माह से चल रही जातीय हिंसा और उथल-पुथल विपक्षी दलों के लिए सरकार को घेरने का एक और मौका बन सकती है।

नए संसद भवन में होगा मानसून सत्र

28 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा उद्घाटन किए गए नए संसद भवन में आगामी मानसून सत्र (Monsoon session) की मीटिंग होंगी। नए संसद भवन में सभी मंत्रियों को अलग से ऑफिस मिलेंगे, लेकिन पुराने वाले भवन में ऐसी व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों को भी आवंटित किए गए हैं।

Tags

Next Story